हिंदू राष्ट्र के बैनर को लेकर बिहार में एक्शन, VHP नेता को किया गिरफ्तार, 100 से अधिक लोगों पर FIR दर्ज

Simran Vaidya
Published on:

‘हिंदू राष्ट्र’ वाले बैनर लगाने के केस में दरभंगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विश्व हिन्दू परिषद के दरभंगा जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि इस केस में 4 नामजद और 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमें फिलहाल एक नामजद को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं उधर, इस गंभीर मुद्दे पर सियासत भी शुरू हो गई है।

darbhanga arrest

‘हिंदू राष्ट्र’ बैनर मामले पर प्रशासन ने क्या कहा

दरभंगा सदर एसडीपीओ के द्वारा ये केस गुरुवार को तब सामने आया, जब हिंदी अक्षरों में ‘हिंदू राष्ट्र’ लिखे झंडों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसी के साथ हमने चार नामजद आरोपियों और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। मधुकर पर आईपीसी की धारा 295ए (किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का निरादर करके किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य) और 298 (धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का जानबूझकर इरादा) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Also Read – कोरोना को लेकर एक्शन में सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी जारी, बनाया 3-T फॉर्मूला

दरभंगा DM राजीव रोशन के निर्देश पर कार्रवाई

जिलाधिकारी राजीव रोशन के दिशा निर्देश पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौलागंज इलाके में एक मंदिर के पास लगे बैनर और झंडों को हटा दिया। लहेरियासराय थाने के एसएचओ कीर्ति कुमार ने कहा कि मधुकर के विरुद्ध ठोस प्रमाण के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की पुलिस हिरासत के लिए छापेमारी की जा रही है।

VHP नेता को थाने से छुड़ाने पहुंचे थे BJP MLA

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि राजीव प्रकाश मधुकर को शांति कमेटी की मीटिंग में बुलाया गया था। यहां से लौटने के बीच उनकी गिरफ्तारी की गई। बैनर को लेकर जिला प्रशासन से मुस्लिम संगठनों ने फ़रियाद की थी। जिसके बाद ये कार्रवाई हुई। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय थाने में पहुंचकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। बीजेपी के नगर विधायक संजय सरावगी भी थाने पहुंचे। हालांकि मधुकर को फ़िलहाल छोड़ा नहीं गया हैं।