इंदौर 27 फ़रवरी,2021: कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशानुसार राजस्व विभाग द्वारा बकाया डायवर्सन वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज लगभग 50 लाख रुपये का डायवर्सन शुल्क जमा नहीं करने पर राउ तहसील के अंतर्गत दिगम्बर में संघवी मेटल्स तरफ़े सुरेंद्र संघवी के भवन को सील करने की कार्यवाही की गई राउ के नायब तहसीलदार संजय गर्ग और अन्य राजस्व कर्मियों ने परिसर पहुँच कर सील करने की कार्यवाही सम्पादित की। गर्ग ने बताया है कि उपरोक्त फर्में पर वर्ष 2007 से डायवर्सन शुल्क का बकाया है।
— Advertisement —