शा.सु.उ.मा.वि.की प्रभारी प्राचार्य एवं अन्य दो कर्मचारियों के विरुद्ध कलेक्टर की कार्रवाई

Share on:

इंदौर : कलेक्टर श्री मनीष सिंह के आदेश पर संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री रवि कुमार सिंह द्वारा शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य एवं दो अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है। जारी आदेशानुसार विगत दिवस शिक्षा विभाग की समीक्षा करने पर पाया गया कि श्रीमती वेणु धामके शिक्षक द्वारा तीन माह का वेतन भुगतान लंबित पाया गया तथा 9 पेंशन प्रकरण लंबित पाए गए।

तत्संबंध में विद्यालय की व्याख्याता एवं प्रभारी प्राचार्य श्रीमती किरणबाला जायसवाल को समक्ष में बार-बार निर्देश दिये जाने के उपरान्त भी प्रकरण में संतोषजनक प्रगति न होना पाया गया। इसी तरह विद्यालय की सहायक ग्रेड 3 श्रीमती अनुपमा सेंगर द्वारा भी अपने कर्तव्य एवं दायित्व का सजगता पूर्ण निर्वाहन किया जाना नहीं पाया गया। सी.एम. हेल्पलाईन के विभिन्न प्रकरण लंबित पाये गये।

इसलिये संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शास. सुभाष उ.मा.विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती किरणबाला जायसवाल एवं सहायक ग्रेड तीन श्रीमती अनुपमा सेंगर से कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों एवं सी.एम. हेल्पलाईन में दर्ज शिकायत प्रकरणों का अन्तिम निराकरण होने तक अथवा अन्य आदेश होने तक वेतन/देय स्वत्व आहरित नहीं किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।

इसी तरह शास. सुभाष उमावि के श्री रमेश ब्राहम्णे, गणक को विगत दिनों निलंबित किया जाकर विभागीय जांच संस्थित की गई है। इन्हें आगामी आदेश तक कोई भुगतान नहीं करने के आदेश दिये गये हैं।