बीजापुर: 11 लाख के इनामी सहित 9 नक्सलियों का सरेंडर
पुलवामा हमला: NIA ने दर्ज किया केस
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 26 फरवरी को सुनवाई
आतंक के खिलाफ भारत को सऊदी अरब का मिला साथ
जम्मू- कश्मीर: राजौरी में फिर पाकिस्तान ने तोडा सीजफायर
आज फिर रॉबर्ट वाड्रा की ईडी में पेशी
SC से अनिल अंबानी को झटका, पैसे लौटाओं वरना जेल जाओ
मप्र: विधानसभा में आज पेश होगा 77 हजार करोड़ का लेखानुदान
जीएसटी काउंसिल की आज अहम बैठक
नहीं रहे हिंदी के जाने- माने साहित्यकार डाॅ. नामवर सिंह
एक्टिंग से लोगों को हंसा रही अंशिका
Posted on: 15 Jun 2018 09:51 by hemlata lovanshi
इंदौर: छोटी उम्र में इतना अच्छा काम तो हम भी नहीं कर सकते। टैलेंटेड है बच्ची है। कैरेक्टर के अनुसार बच्ची कमाल के एक्सप्रेशन देती है। इंदौर की बाल कलाकार अंशिका यादव की तारिफ करते हुए एक्टर और एंकर शेखर सुमन ने यह बातें कहीं।फस्र्ट स्टैंडर्ड में 85 परसेंट ला चुकी अंशिका पढ़ाई में अव्वल होने के साथ ही डांस में भी माहिर है। दीपिका पादुकोण और राधिका आप्टे की फैन अंशिका सोनी सब चैनल के सीरियल सात फेरो की हेरा फेरी में अभिनय कर रही है। आइए आप सभी को ghamasan.com मिलवा रहा है होनहार अंशिका यादव से।
इमोशनल ड्रामा है पंसद
कम बोलने वाली अंशिका जब एक्टिंग करती है तो बड़े-बड़ो की छुट्टी कर देती है। अंशिका कॉमेडी से ज्यादा इमोशनल ड्रामा पंसद करती है। स्क्रिप्ट तुरंत याद कर लेती है।
एक्टिंग ही करनी है
अंशिका को एक्ट्रेस ही बनना है। सीरियल हो या फिल्म कम काम करना है पर अच्छा काम करना है। सात फेरो की हेरा फेरी सीरियल के सभी कलाकारों ने अंशिका की एक्टिंग की तारिफ की वहीं शूट के बाद सभी कलाकार गेम भी खेलते हैं।
बहुत आगे जाएगी
अंशिका के पापा रोहित यादव ने बताया कि एक साल का एक्टिंग कोर्स करने के बाद ही रोल के आॅफर आ गए। सात फेरो की हेरा फेरी सीरियल में शेखर सुमन के साथ सभी कलाकारों ने अंशिका की तारिफ की। शेखर सुमन जी ने तो कहां यह बच्ची बहुत आगे जाएगी।
कई नामी ब्रांड्स की मॉडलिंग भी कर चुकी है। अंशिका को अन्य सीरियल के आॅफर भी आ चुके हैं। अंशिका अभी बहुत छोटी है इसलिए कम ही आॅफर सिलेक्ट कर रहे हैं ताकि पढ़ाई भी प्रॉपर हो सके और वर्कलोड भी न हो।