पिछले साल से नहीं की एक्टिंग, ये रिश्ता..फेम एक्टर संजय गांधी ने शेयर किया दर्द

Rishabh
Published on:

कोरोना की इस नई लहर ने फिर पुरे देश की व्यवस्थाओ को हिला कर रख दिया है, ऐसे में एक बार फिर कई लोग कोरोना के कारण अपने काम से हाथ धो बैठे है, साथ ही कइयों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, ऐसा नहीं है कोरोना के कारण केवल आम जनता ही आर्थिक मंदी से परेशान है, बल्कि फ़िल्म इंडस्ट्री के साथ टीवी इंडस्ट्री पर भी इसका प्रभाव पड़ा है और लॉकडाउन के कारण लंबे समय से शूटिंग बंद है जिससे इंडस्ट्री के कई जूनियर आर्टिस्ट आर्थिक मंदी का सामना कर रहे है, ऐसे में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर संजय गांधी ने भी इस कोरोना के कारण हुए नुकसान को लेकर अपना दुःख शेयर किया है।

एक न्यूज़ एजेंसी के साथ इंटरव्यू के दौरान टीवी एक्टर संजय गांधी ने इस कोरोना के कारण काम न मिलने और आर्थिक तंगी के बारे में बताते हुए कहा है कि – ‘बहुत सारे एक्टर्स घर पर बैठे हैं और बेरोजगार हैं, काम की कमी है और बहुत कम फीस में रोल्स के ऑफर आते हैं, इंडस्ट्री का मूड बहुत लो है, हर रोज मैं किसी ना किसी जानने वाले की कोरोना से मौत की खबर सुनता हूं, लोग परेशानी में हैं, मैं उनकी मदद करना चाहता हूं पर बेबस हूं।’

2020 से नहीं मिला कोई प्रोजेक्ट-
आगे इंटरव्यू में एक्टर संयज ने ये भी बताया है कि ‘मैं अमीर नहीं हूं और आर्थ‍िक हालात उतने अच्छे नहीं है, क्योंकि जुलाई 2020 में नागिन 4 के बाद मैंने किसी प्रोजेक्ट में एक्ट‍िंग नहीं की है, मैं किराए के घर में रहता हूं और हर महीने का खर्च होता है, कोई काम नहीं है, ना पैसा है ना भव‍िष्य का कोई प्लान।’

रिस्क में भी करना होगा काम-
आगे बहुत सी बाते शेयर करते हुए एक्टर संजय ने कहा कि – ‘फिलहाल, मैं अभी सेहतमंद हूं पर कल क्या होगा ये नहीं पता कोई गारंटी नहीं है, मुझे अपना, अपनी सेहत का ख्याल रखना है और घर चलाने के लिए बाहर जाना होगा और वहां काम करना होगा जहां रिस्क है, करें तो क्या करें’ ऐसा ही इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों का हाल इस कोरोना की वजह से खराब है, ज्यादातर लोग इस कोरोना के कारण आर्थिक तंगी से झुंझ रहे है।