आचार्य पुलक सागर महाराज हुए कोरोना संक्रमित, जिनशरणं तीर्थधाम के द्वार किए गए बंद

Mohit
Published on:

कोरोना का संक्रमण देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं पूज्य आचार्य पुलक सागर महाराज भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दिगम्बर जैन संतों की दिनचर्या बेहद मुश्किल होती है. वह सिर्फ देशी भोजन का सेवन करते हैं. अस्पताल भी वे नहीं जाते हैं और साथ ही वह अंग्रेजी दवाओं का भी सेवन नहीं करते हैं. ऐसे में महाराज कोरोना से कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं.

बताते चले कि अगली सूचना तक जिनशरणं तीर्थधाम के द्वार बंद रहेंगे। गुरुदेव के जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए सभी जगह प्रार्थना सभाओ का आयोजन किया जाएगा।