Indore News: आचार्य निजानंद सागर जी की मनाई गई पुण्यतिथि

Share on:

इंदौर : दिगम्बर जैन परम्परा में तप व त्याग के मार्ग पर चलते हुए जैन धर्म की प्रभावना करते हुए अनेकों जिन मंदिरों के निर्माण व पंचकल्याणक , वेदी प्रतिष्ठा कराने वाले परम् पूज्य आचार्य श्री निजानंद सागरजी के निर्वाण दिवस पर श्री दिग. जैन शांतिनाथ चैत्यालय अंजनी नगर पर महा पंचामृत अभिषेक , शांति धारा , नित्य महापूजन एवं आचार्य श्री की महापूजन कर याद किया गया । उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक संसद के प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि महावीर झांझरी , प. नितिन झांझरी के निर्देशन में परम पूज्य निजानंद सागरजी की पुण्यतिथि पर पूजन किया गया । इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र वेद , प्रवक्ता मनीष अजमेरा विशेष रूप से उपस्थित थे ।

वेद व अजमेरा ने विनयांजलि देते हुए कहा कि आचार्य श्री ने जैन धर्म की ध्वजा पहराते हुए धर्म व समाज को लाभ प्रदान किया । धर्म के मार्ग को प्रशस्त करते हुए अनेकों मंदिरों के निर्माण में उनके सानिध्य का लाभ हमेशा याद किया जाएगा ।

इस अवसर पर सुरेंद्र बाकलीवाल , डी के जैन , संजय जैन , नकुल पाटोदी , अशोक काला , आदि ने भी अपनी विनयांजलि अर्पित की ।