दिल्ली, मुंबई समेत 3 अन्य राज्यों में धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार अपनी ही कंपनी को ठगा, बैंक के खाते में रकम जानकार नहीं होगा यकीन

Share on:

आरोपी सचिन प्रकाश के बैंक खाते में 1 करोड़ से अधिक धन राशि बरामद की गयी है। आरोपी का कहना है की वह इस धनराशि के माध्यम से शेयर मार्किट में ट्रेडिंग किया करता था। सचिन ने दूसरे कंपनियों के शेयर में भी रुपये लगाए थे जिससे उसे भारी नुक्सान हुआ जिसकी भरपाई के लिए उसने खुद की कंपनी की रॉयल्टी बेचीं थी।

पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते से 1 करोड़ से ज़्यादा की धनराशि बरामद की है, एवं कार व पांच मोबाइल, लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है की युवक ने अब तक 4 करोड़ की धोखाधड़ी की है। सचिन यह पैसे ग्राहकों से फर्म के खाते में न डलवाकर फर्जी कूटरचित बिल बाउचर तैयार कर अपने खाते में डलवाने लगा।

जांच टीम का कहना है की आरोपी ने दिल्ली, मुंबई, पानीपत, सोनीपत एवं लखनऊ जैसे राज्यों में भी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को हिरासत में लिया था। जिसके बाद उसके पास से कई फ़र्ज़ी दस्तवेज़ भी बरामद हुए और बाकी पूछताछ जारी है।