Indore : अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला आरोपी पकड़ाया, पुलिस ने 10 ग्राम ब्राउन शुगर की जब्त

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में खजराना पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है।

इसी अनुक्रम में खजराना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26/05/24 को दरगाह मैदान नाहर शाह वली खजराना में एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा जिसके हाथ पर एवं पेर पर प्लास्टर चढा था उक्त संदिग्ध की चेकिंग करने पर वह अपने हाथ को बार-बार पीछे कर छुपा रहा था पुलिस टीम को शंका होने पर उक्त व्यक्ति के प्लास्टर चढ़े हाथ को चेक करने पर अपने हाथ में एक पारदर्शी पन्नी के अंदर ब्राउन शुगर छुपा रखी थी।

आरोपी से उक्त ब्राउन शुगर विधिवत जप्तकर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के खरीद फरोख्त के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। उक्त सराहनीय कार्य को करने में इंचार्ज थाना प्रभारी खजराना उनि अजय कुशवाह, उनि दीपक जामोद, प्रधान आरक्षक विनोद यादव की भूमिका रही