आरोपियों ने फर्जी तरीके से भूमि का आम मुख्यनामा तैयार कर उसे विक्रय कर की थी धोखाधड़ी
इंदौर- पुलिस थाना लसुडिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम लसुडिया मोरी के सर्वे 268/2 भूमि को फरियादिया पुष्पा राठी पति श्री रविन्द्र राठी नि. 27 जनकी नगर एनेक्स इन्दौर ने बताया कि मैंने श्रीमति वर्षा पति दिनेश चन्द्र अग्रवाल से दिनांक 04.07.2007 के माध्यम से भूमि को क्रय किया था । जिसे दिनांक 09.05.2022 को सागर डिडोरकर , सोनू पंवार , विनोद कुशवाह , दिनेश चौहान , हर्ष भोण्डवे , मनोज चौरसिया अज्ञात महिला ने फर्जी तरीके से वर्षा अग्रवाल का आम मुख्यनामा तैयार कर उस अज्ञात महिला का फोटो लगाकर फर्जी तरीके से मनीष सोनी के पक्ष में ग्राम लसुडिया मोरी के सर्वे 268/2 की भूमि का विक्रय किया था । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना लसुडिया पर अपराध धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120 बी,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।
उक्त अपराध पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में जांच आदि के आधार पर दौराने विवेचना आरोपी 1.सागर डिडोरकर नि. तिलक पथ रामबाग इन्दौर 2.सोनू पंवार नि. वासुदेव नगर इन्दौर 3.दिनेश चौहान नि. चन्द्रभान जूनी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अपराध एवं सह आरोपियों के संबंध पूछताछ की जा रही है ।