इन्दौर – दिनांक 07 अगस्त 2020 – थाना बाणगंगा इन्दौर पर दिनांक 07.08.2020 को आवेदक भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, प्रदेश सहसंयोजक, भारतीय जनता युवा मोर्चा कानूनी समिति मध्यप्रदेश के द्वारा एक आवेदन इस आशय का प्रस्तुत किया गया कि सोशल नेटवर्किंग साईंट फेसबुक पर KHUSHAL TILLU SALUNKE आईडी से मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय के विरुद्ध सामाजिक तौर पर क्षोभ कारित करने के दुराशय से फेसबुक पर फोटो डालकर अशोभनीय टिप्पणी की पोस्ट की गई थी । जिस पर थाना बाणगंगा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपी खुशाल टिल्लु सालंके निवासी बाणगंगा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 797/2020 धारा 188, 294 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त प्रकरण थाना बाणगंगा पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपी खुशाल टिल्लु सालंके की तलाश की गई तथा फेसबुक आईडी एवं आरोपी के फोटो के आधार पर *आरोपी खुशाल सालुंके उर्फ टिल्लु पिता राजेन्द्र सालुंके उम्र 21 साल निवासी 383 गोविंद नगर, बाणगंगा इन्दौर* को गिरफ्तार किया गया, जिसका मोबाईल फोन जप्त किया गया । आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाकर न्यायालय पेश किया जावेगा ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी एवं विवेचक उप निरी. आलोक मिठास एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।