CM शिवराज के निर्देशानुसार अवैध नशीलें पदार्थो को किया बर्बाद, कई रेस्टारेन्ट को किया सील

Share on:

इन्दौर, दिनांक 08 अक्टुबर 2022। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से इंदौर शहर में किसी भी प्रकार से अवैध शराब का विक्रय करने के साथ ही ड्रग्स, हुक्का, अवैध शराब जैसे नशे का कारोबार कर युवाओ को बर्बाद करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। माननीय मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाला ऐसा कारोबार इंदौर शहर में किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है !

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा मान. मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार शहर में अवैध शराब व अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालो रेस्टोरेन्ट व बार की जांच करने के दिये गये निर्देश के क्रम में झोन क्रमांक 08 में रिंग रोड रॉबर्ट चौराहे के पास सर्विस रोड पर स्थित डाइनर्स क्लब की आबकारी विभाग की टीम के साथ जांच करने पर पाया गया कि उक्त बार में शराब का जखीरा मिला जो कि युवाओं को परोसा जाता था।

जिससे युवाओं को नशे की लत लगाई जाती थी इसके साथ ही भवन पर भवन स्वामी द्वारा संपूर्ण भवन का व्यावसायिक उपयोग बिना अनुमति के किया जा रहा है। इस पर निगम टीम द्वारा उक्त डाइनर्स क्लब को सील करने की कार्यवाही की गई। तथा भवन मालिक को 24 घंटे में अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए यदि भवन मालिक द्वारा स्वयं अवैध निर्माण नहीं हटाया जाता तो निगम द्वारा निर्धारित अवधि के बाद अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही की जावेगी!

Also Read : भारतीय खिलाड़ी दिनेश को रोहित शर्मा ने मारा घूंसा, ये बड़ी वजह आई सामने

आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार झोन क्रमांक 14 बायपास पर स्थित चिक चिका रेस्टोरेन्ट की जांच करने पर उक्त रेस्टोरेन्ट मैं नशीली वस्तु तो नहीं पाई गई किंतु उक्त स्थल पर अवैध निर्माण किया गया था तथा बिना अनुमति के संचालित किया जा रहा था, जिस पर निगम द्वारा चिक चिका रेस्टोरेन्ट को सील करने की कार्यवाही की गई।

साथ ही झोन क्रमंाक 13 के अंतर्गत भंवरकुआं चौराहे पर कायरो रेस्टोरेन्ट की भी निगम द्वारा आबकारी विभाग के साथ जांच की गई जांच पर रेस्टोरेंट में नशीली वस्तु नहीं पाई गई। इस प्रकार निगम द्वारा दो रेस्टोरेंट सील करने की कार्रवाई की गई!

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में अवैध शराब के साथ ही अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालो के विरूद्ध निगम की टीम द्वारा ऐसे रेस्टोरेन्ट, बार की जांच की जाएगी तथा अवैध रूप से शराब नशीली वस्तु बेचने पर इनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी! तथा जांच उपरांत अवैध निर्माण या भवन अनुज्ञा अनुमति के विपरीत निर्माण पाये जाने पर निर्माण रिमूव्हल करने कार्यवाही की जावेगी। निगम द्वारा ऐसे रेस्टोरेन्ट, बार व क्लब की जांच निरंतर जारी रहेगी।

कार्यवाही के दौरान आबकारी विभाग की टीम के साथ उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी अश्विन जनवदे, गजल खन्ना, भवन निरीक्षक सत्येन्द्र राजपुत, रिमूव्हल विभाग के बबलु कल्याण व अन्य विभागीय टीम उपस्थित थी।