ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, कोहरे में नहीं दिखीं गाड़िया

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: बात अगर ठण्ड की हो तो सबसे पहला नाम दिल्ली का आता है, बहुत से लोगो को दिल्ली की ठण्ड कुछ ज्यादा ही पसंद आती है लेकिन इस बार दिल्ली की ठण्ड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली और एनसीआर में सर्दी का कहर कुछ इस हद तक बढ़ गया है जिससे लोगो की हालत खराब हो रहीं है इसके अलावा दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का भी कोई क्या ही बोले। दिल्ली में बढ़ती ठण्ड और प्रदुषण की वजह से सड़को पर इतना कोहरा छाया हुआ है जिससे सामने के आदमी को देखना भी मुश्किल हो रहा है।

दिल्ली में बढ़ रही सर्दी से तो वैसे ही आमजन की हालत ख़राब है, इसके ऊपर से कोहरे की वजह से यातायात बहुत बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, जिसकी वजह से हर रोज वाहनों के टकराने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसके चलते ताजा घटना ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की सामने आयी है जहां गौतम बुद्ध नगर जिले से गुजरने वाले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार के दिन दर्जन भर वाहन आपस में टकरा गए।

सर्दी के चलते एक्सप्रेस वे पर बहुत अधिक घना कोहरा हो रहा है जिसके करीब दर्जन भर वाहन आपस में टकरा गए और जैसे ही पुलिस को इस घटना की खबर मिली उसके तुरंत बाद ही दिल्ली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थति को सँभालने में जुट गए। मिली जानकारी के अनुसार ये गाड़ियां ग्रेटर नोएडा से पलवल की तरफ जा रही थीं तभी एक वाहन के टकराने से बाकी वाहन भी एक दूसरे से टकराते चले गए। ये घटना दादरी थाना क्षेत्र के पास से गुजरने वाले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की है जिसे छह लेन वाले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे भी कहा जाता है। ये हाईवे लगभग 135 किमी लंबा हाइवे है, जो हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गुजरता है।