विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : दिल्ली में खेली जा रही विश्व कप में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक दिलाने वाली मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की स्टॉर खिलाड़ी चिंकी यादव 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेन्ट में 1110 रेटिंग प्वाइंट के साथ विश्व की नम्बर एक खिलाड़ी बन गई है। इसी तरह वर्ल्ड कप में एक-एक स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक देश को दिलाने वाले अकादमी के स्टॉर खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 1039 रेटिंग प्वाइंट के साथ विश्व के नम्बर दो खिलाड़ी बन गए हैं।

विश्व स्तर पर चिंकी यादव और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को प्राप्त इस उपलब्धि पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों खिलाड़ियों को तथा कांस्य पदक विजेता सुनिधि चौहान को बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने सिंगापुर की साइक्लोजिस्ट सुश्री संजना किरण, कोच श्री जसपाल राणा एवं सुश्री सुमा शिरूर तथा सभी प्रशिक्षकों को बधाई दी।

विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार देश के लिए पदक जीतकर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन मिक्स्ड इवेन्ट में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के प्रतिभावान खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान की जोड़ी ने यूएसए के खिलाड़ियों को 31-15 अंकों से शिकस्त देकर कांस्य पदक अर्जित किया।

अकादमी के खिलाड़ियों ने देश को दिलाए पाँच पदक
विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता की मैडल टेली में 23 पदकों के साथ भारत शीर्ष स्थान पर है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अब तक 11 स्वर्ण, 6 रजत और 6 कांस्य पदक देश को दिलाए हैं। विश्व कप में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा 3 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य सहित कुल पाँच पदकों का अमूल्य योगदान रहा है।

खेल मंत्री की मौजूदगी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रैंज पर आयोजित विश्वकप में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने लगातार मौजूद रहकर खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। परिणाम स्वरूप खिलाड़ियों के आत्म-विश्वास में बढ़ोतरी हुई और उन्होंने भी खेल मंत्री की मंशा को साकार करते हुए स्वर्ण पदकों की हेट्रिक लगाई, साथ ही एक रजत और एक कांस्य सहित पाँच पदक दिलाकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया।

शूटिंग अकादमी ने देश को दिए स्टार खिलाड़ी
संचालक खेल और युवा कल्याण श्री पवन जैन ने विश्व कप में चिंकी यादव, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने चिंकी यादव को वर्ल्ड नम्बर वन और ऐश्वर्य प्रताप को वर्ल्ड नम्बर टू खिलाड़ी बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी ने देश को स्टार खिलाड़ी दिए हैं। उन्होंने बताया कि खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की पहल और उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते राजधानी भोपाल में विश्व-स्तरीय शूटिंग अकादमी प्रारंभ हुई। इसके सुखद परिणाम आज हमारे सामने हैं। अकादमी के दो खिलाड़ी विश्व में पहले और दूसरे स्थान पर पहुँचकर मध्यप्रदेश का मान
बढ़ाया है।

विश्व कप में सुनिधि चौहान का पहला पदक
सुनिधि ने प्रदेश की खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पहल पर स्थापित विश्व-स्तरीय शूटिंग अकादमी के माध्यम से मुझे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिला। अकादमी के माध्यम से मिल रहे उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण एवं आधुनिक खेल सुविधाओं की बदौलत आज मुझे यह मुकाम हासिल हुआ है। इसके लिए मैं हृदय से मध्यप्रदेश सरकार की आभारी हूँ।

प्रतिभा किसी को आगे बढ़ने से कभी नहीं रोक सकती है, बस आगे बढ़ने का जूनून होना चाहिए। भोपाल की सुनिधि चौहान ने भी कभी नहीं सोचा था कि वह रायफल शूटिंग के वर्ल्ड कप में मैडल जीत पाएगी और उन्होंने यह कर दिखाया। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय खेल सुविधाओं और उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण के चलते मध्यवर्गीय परिवार की बेटी सुनिधि चौहान आज इस मुकाम पर पहुँची हैं।

भोपाल स्थित आचार्य नरेन्द्र देव नगर, गोविन्दपुरा निवासी श्री राम समुझ चौहान की बेटी सुनिधि चौहान को बचपन से ही शूटिंग का लगाव रहा है। वह जब कॉलेज में पहुँची तब एनसीसी में रहकर उनकी रायफल चलाने की हसरत पूरी हुई और यहाँ रहकर सुनिधि को राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिला। उनकी शानदार प्रतिभा से प्रभावित एनसीसी कमांडर आफिसर ने उन्हें शूटिंग खेल में कॅरियर बनाने के लिए मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया।

सुनिधि ने वर्ष 2017 में खेल अकादमी में ट्रायल दिया और उनके अच्छे प्रतिभा प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में प्रवेश मिल गया। सुनिधि की लगन और परिश्रम से उन्हें वर्ष 2018 में त्रिवेन्द्रम में 62वीं एनएससीसी शूटिंग प्रतियोगिता में प्रदर्शन का अवसर मिला और उन्होंने पहला कांस्य पदक अर्जित किया। वर्ष 2019 में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय के.एस.एस.एम.एस.सी. कॉम्पटीशन में मध्यप्रदेश के लिए रजत पदक अर्जित किया। इसी वर्ष सुनिधि ने नेपाल में आयोजित साउथ एशियन गेम्स काठमाण्डू में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने 2019 में पाँच अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भी किया।