कोरोना से लड़ने के लिए एकेडमी ऑफ इंदौर मेराथनर्स ने की 23 लाख की मदद

Share on:

इंदौर : कोविड के विरुद्ध जंग में जीवन की दौड़ हेतु तेईस लाख रुपये की सहयोग राशि अनुदान में दी। एम के अध्यक्ष डाक्टर अरुण अग्रवाल ने बताया कि कुल 23 लाख रुपए का योगदान करोना से लड़ने के लिए अब तक दिया गया है और आगे भी कोशिश जारी रहेगी ।

1) ग्यारह लाख रुपये का अनुदान श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा स्थापित किये जा रहे माधव सृष्टि केंद्र कोविड वेलनेस सेंटर के लिए दिए हैं।

2) ग्यारह लाख रुपये माँ अहिल्या कोविड वेलनेस सेंटर जो कि राधा स्वामी सत्संग न्यास के परिसर में संचालित है को दी गई।

3) एक लाख रुपये की राशि भोजन व्यवस्था हेतु सदाचार समिति को दी गई।

एम के सचिव श्री विशाल मुदगल ने बताया कि एम एक पारमार्थिक न्यास है जो कि आयकर विभाग में पंजीकृत है और दानदाताओं को एम की किये गए दान पर आयकर की 80G छूट की पात्रता है।