इंदौर (Indore News) : थाना परदेशीपुरा क्षेत्र का लिस्टेड गुण्डा पवन ठोसरे पिता सीताराम ठोसरे उम्र 51 साल नि. 28/6 परदेशीपुरा जिला इंदौर के द्वारा दिनांक 10.07.2021 को फरियादी विकास पिता रामचरण पँवार उम्र 34 साल निवासी 28/6 परदेशीपुरा इंदौर से शराब पीने के लिए रूपये मांगे जो फरियादी द्वारा रूपये देने से मना करने पर फरियादी को चाकू से हाथ में मारकर चोट पहुचाई, मां बहन की अश्लील गालिया दी तथा जान से मारने की धमकी दी।
जिस पर से थाना हाजा पर अप.क्र. 489/2021 धारा 327/324/294/506 भादवि का कायम किया गया। उक्त आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक पूर्व जिला इन्दौर के द्वारा 5000 रूपये की ईनाम उद्घोषणा की गई थी।
दिनांक 06.08.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फरार आरोपी पवन सुगनी देवी कालेज ग्राउण्ड परदेसीपुरा में छुरा लिए खड़ा है बाद मुखबिर की सूचना पर से उनि. अजय कुशवाह , उनि. अमित कटियार,सउनि. आल्हा सिंह , आर.1210 रोशन , आर.3071 संतोष ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान सुगनी देवी कालेज ग्राउण्ड परदेशीपुरा पहुंचकर देखा बताये हुलिये का एक व्यक्ति दिखा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा तलाशी लेने पर आरोपी के कमर में खुसा हुआ एक छुरा मिला जिसे मौके से जप्त किया गया बाद थाना लाकर आरोपी से पर्व के उक्त अपराधों के संबंध पूछताछ करते जुर्म स्वीकार किया। आरोपी पवन को मय छुरा के गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई ।