Indore News : स्वछता में परचम लहरा चूका इंदौर स्वछता के साथ-साथ कई क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बना चूका है। परन्तु इन दिनों नदियों की साफ-सफाई को लेकर कई मुद्दे तेजी से चर्चा में आ रहे है, जिनको लेकर अभ्यास मंडल ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को इस संबध में जांच के लिए कई पत्र खर्च कर स्पीड पोस्ट से भेजे है। उनका कहना है इसे पढ़कर कोई तो जगेगा, कही तो न्याय मिलेगा।
उनका कहना है अब तो प्रकरण CBI, ED, सिटिंग जज्ज की बेंच के सुपुर्द करना चाहिए। नगर निगम की 30 साल के खर्चे की जांच होना चाहिए। साथ ही कान्ह सरस्वती नदी के खर्चे की भी जांच होना चाहिए। क्योंकि जनता टेक्स भर-भर के परेशान है और सफाई के नाम पर ना जाने कितने ही पैसे डकारने की गड़बडी हो रही है, जिसमें छोटे फस रहे है और बड़े छुट रहे है।
क्या किसी बडे़ नेता अधिकारी के बैगर यह संभव है? ऐसे ही कई सवालों के साथ अभ्यास मंडल द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जांच के लिए कई पत्र लिखकर भेजे गए है।