भोपाल : पर्यावरण मंत्रालय, म. प्र. शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत राज्य वेटलैंड प्राधिकरण का गठन किया गया है और इस उच्च स्तरीय प्राधिकरण में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों के साथ प्रख्यात पर्यावरणविद् और वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष खांडेकर को सदस्य नामांकित किया गया है. गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्राथमिकता को रेखांकित करते हुए पहली बार तालाब संरक्षण के लिए इस तरह की उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि, खांडेकर पिछले 25 सालों से पर्यावरण संरक्षण के लिए ” दि नेचर वालेंटियर्स” के माध्यम से सक्रिय रूप से कार्यरत है. उन्होंने भालू मोंढे के साथ साल 1992 में इस संस्था की स्थापना मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में की थी. संस्था लगातार सिरपुर तालाब संरक्षण के लिए कार्यरत है.
खांडेकर ने पर्यावरण और वन्य जीव संरक्षण के लिए कई समाचार पत्र व पत्रिकाओं व टीवी आदि पर अपने सशक्त लेखों और कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरणीय कार्यों में उचित पहल की है. जबकि वे इस संबंध में किताबें भी लिख चुके हैं. उल्लेखनीय है कि हाल ही में अभिलाष खांडेकर भारत सरकार द्वारा भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (IIFM) के संचालक मंडल पर हाल ही मे मनोनीत किये गये हैं.