रामजन्मभूमि को लेकर अखाड़ों के साधु संतों ने अयोध्या कूच का कार्यक्रम फिलहाल रद्द हो गया है। अयोध्या जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की ओर से बुलायी गई आपात बैठक मे साधु संतों ने यह निर्णय लिया है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बैठक में यह भी तय किया गया है कि अब कुम्भ मेले के दौरान ही 15 जनवरी के बाद राम मंदिर मुद्दे पर मेला क्षेत्र में ही साधु-संतों की बड़ी बैठक होगी। इसमें राम मंदिर निर्माण को लेकर अखाड़ा परिषद अपनी अगली रणनीति तय करेगा और तब तक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरु न होने पर अयोध्या कूच की नई तिथि का भी ऐलान कर सकता है।
Copyrights © Ghamasan.com