इंटरनेट पर छाया ‘आए हाए, ओए होए… बदो बदी’, जानें कौन हैं चाहत फतेह अली खान, जिसके गाने ने लोगों को बनाया दीवाना

Shivani Rathore
Updated on:

Viral News : अक्सर आपने देखा होगा सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए फोटोज और वीडियो वायरल होते रहते है। इसी कड़ी में हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहा है जिस गाने के बोल है- ‘आए हाए, ओए होए… बदो बदी, बदो बदी..’! इस गाने के सोशल मीडिया पर आते ही लोग इसे खूब पसंद कर रहे है।

परंतु आप में से बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जिन्हे इस गाने का मतलब पता होगा। कई लोग तो आज भी यह सोचते है कि आखिर क्या सोचकार बनाया गया है ये गाना, क्या ये इस गाने का मतलब? तो आइयें आज हम आपको बताते है इस गाने से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें..

दरअसल, इस वायरल गाने को क्रेज सिंगर चाहत फ़तेह अली खान ने गाया है, जिनके गाने पर खूब तेजी से रील्स बनाई जा रही है। इंटरनेट पर धूम मचा रहा ‘आए हाए, ओए होए… बदो बदी, बदो बदी..’! लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि हर कोई जानना छह रहा है कि आखिर कौन है इसके सिंगर, जिसने इतना खूबसूरत मजाकिया सॉन्ग मार्केट में लांच किया है।

ये है सिंगर का नाम.

‘आए हाए, ओए होए… बदो बदी, बदो बदी..’! गाना बनाने वाले सिंगर चाहत फ़तेह अली खान बताते है कि उनका नाम उन्होंने राहत फ़तेह अली खान के नाम से जोड़कर रखा है। क्रेज सिंगर के नाम से मशहूर चाहत फतेह अली खान की उम्र 56 साल हैं, जिनका असली नाम अली अदन है और चाहत फतेह अली खान स्क्रीन नाम है।

क्रिकेटर भी रह चुके है चाहत अली खान

आपको जानकार हैरानी होगी कि ये क्रेज सिंगर गानों के साथ साथ क्रिकेट में भी अपनी किस्मत आजमा चुके है। साल 1983-1984 में खेली गई लाहौर की कायद-ए-आजम ट्रॉफी के लिए चाहत फतेह अली खान 16 रन बनाकर क्रिकेट की दुनिया में आये थे।

ये गाने भी हो चुके है फेमस

बता दे कि चाहत फतेह अली खान कोविड माहमारी के दौरान रातो-रात वायरल हो गए तयहे, जब उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। मौका था लॉकडाउन के दौरान वायरल हुए उनके फेमस गाने- ‘प्यारा PSL’, ‘लोटा लोटा’, ‘Gol Kattara’, ‘तू चोर चोर चोर’ जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी थी।