भूमिपूजन की ख़ुशी में कांग्रेस कार्यालय में गूंजे श्रीराम के नारे, दीप प्रज्वलित कर की आरती

Akanksha
Published on:

भोपाल, 05 अगस्त 2020

आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के भूमिपूजन के पावन अवसर को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के मुख्यद्वार पर भगवान श्री राम की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर आरती कर , भगवान श्रीराम का पूजन किया।

इस पवित्र अवसर को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को भव्य तरीके से सजाया गया। रंगारंग आतिशबाजी इस अवसर पर की गयी। पूरे कार्यालय को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया। इस अवसर पर बैंड की धुन पर मधुर संगीतमय भजनो की प्रस्तुति होती रही। पूरा कांग्रेस कार्यालय जय-जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा। पूरे कार्यालय के भवन पर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाकर खुशी व हर्ष जाहिर की गयी।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचैरी, नर्मदा प्रसाद प्रजापति, सज्जन वर्मा, विजयलक्ष्मी साधो, चंद्रप्रभाष शेखर, प्रकाश जैन, राजीव सिंह, भूपेन्द्र गुप्ता , मांडवी चैहान, राजकुमार पटेल, अभय दुबे, जे.पी. धनोपिया, रवि सक्सेना, दुर्गेश शर्मा, विवेक त्रिपाठी सहित अनेक कांगे्रसजन उपस्थित थे।