आम आदमी पार्टी प्रदेश चयन समिति ने आज इंदौर के 25 पार्षद प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी की. सूची में 10 महिला और 15 पुरुष जिनमे इंजीनियर, डॉक्टर,अध्यापक ओर गृहिणियों को भी टिकिट दिया गया है. प्रदेश चयन समिति ने पूरे मध्यप्रदेश की 247 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की. इससे पहले 232 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा चुकी है. इंदौर जिला प्रभारी श्याम वर्मा ने बताया कि इंदौर जिले के पार्षद प्रत्याशियों की दूसरी सूची एवं महापौर प्रत्याशी भी जल्द घोषित किये जायेंगे.
— Advertisement —