परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिश्ते पर AAP सांसद ने लगाई मुहर, ट्विटर पर दी कपल को बधाई

mukti_gupta
Published on:

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप संसद राघव चड्ढा बीतें कुछ दिनों से लगातार सुर्ख़ियों में है। हाल ही में इन दोनों को मीडिया ने एक साथ स्पॉट किया था। जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे। जिसके जवाब में आप नेता ने मजाकिया अंदाज में कहा उनसे राजीनीति के सवाल पूछे, परिणीति के नहीं।

लेकिन आज एक बार फिर इनके रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर फिर से चर्चा हो रही है। दरअसल, आम आदमी पार्टी से सांसद संजीव अरोड़ा ने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा- मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को दिल से शुभकामनाएं देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों को प्यार, खुशी और एक-दूसरे के साथ से भरा रहे। मेरी तरफ से शुभकामनाएं।

Also Read : Allu Arjun को फिल्म इंडस्ट्री में पुरे हुए 20 साल, एक्टर ने कुछ इस अंदाज में जताया फैंस का आभार

इसके पोस्ट ने फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे है। हालांकि इसके साथ ही एक सवाल जो बार-बार पूछा जा रहा है कि दोनों की शादी हुई या सगाई। ये आखिर किसकी बधाई है। बता दें इन दोनों ने ही ब्रिटेन से पढाई की है, वहीं परिणीति बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार है तो वहीं राघव भी राजनीति में काफी सक्रिय है और उन्होंने कुछ सालों पहले ही आप से जुड़े है।