आम आदमी पार्टी ने अपने प्रदेशव्यापी सदस्यता अभियान की इन्दौर से की शुरुआत

Share on:

इंदौर में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेशव्यापी कार्यकर्ता सम्मेलन भोपाल में राष्ट्रीय महामंत्री डॉ संदीप पाठक के द्वारा आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने हेतु एक मिस्ड कॉल नंबर 7471111150 जारी किया गया है, जिसपर कॉल से तत्काल पार्टी से जुडा जा सकता है। मप्र में आम आदमी पार्टी पूरी 230 विधानसभाओं पर चुनाव लडेगी तथा आप प्रदेश की भाजपा नीत सरकार एवं कांग्रेस द्वारा पोषित भ्रष्ट व्यवस्था में परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है। आप का कहना है कि जनता ने भाजपा और कॉग्रेस दोनों का ही महाभ्रष्ट रूप देख लिया है एवं हमारे कार्यकर्ता घर घर जाकर जनता से अपील करेंगे कि एक मौका केजरीवाल को देकर देखिए।

जिस प्रकार दिल्ली पंजाब में जनता की मूलभूत सुविधाओं शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार,महिला सुरक्षा ,पानी,बिजली को लेकर अभूतपूर्व कार्य किये गए है इन्ही आवश्यक कार्यो की मध्यप्रदेश को आवश्यकता है और आप इन सुविधाओं को देने के लिए प्रतिबद्ध है.दिल्ली से आये पर्यवेक्षकों द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान सतत जारी है जिसमे बड़ी संख्या में आम नागरिक आप में शामिल हो रहे है।

‘आप’ द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ पीयूष जोशी ने केन्द्र की भाजपा सरकार और सेबी पर कई कठिन सवाल दागे। जोशी ने कहा कि हिन्डनबर्ग रिपोर्ट में बताया है कि कई विवादास्पद व्यक्तित्व जैसे राजेश अडानी और समीर वोरा, जिनपर पूर्व में भी घोटालों में शामिल होने के आरोप हैं, वे अडानी ग्रुप में महत्वपूर्ण पदों पर काम क्यों और कैसे कर रहे थे? पिछले डेढ़ साल से अडानी ग्रुप के व्यावसायिक कार्यकलापों की जांच कर रहा था, उस जांच के क्या निष्कर्ष हैं एवं रिपोर्ट कहां है? इस परिस्थिति में सरकारी वित्तिय संस्थानों द्वारा अडानी ग्रुप को ॠण उपलब्ध करवाना भारत सरकार की ईमानदारी पर गंभीर प्रश्न खडे करता है।

आम आदमी पार्टी सेबी, भारतीय रिज़र्व बैंक, वित्त मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय से उपरोक्त मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग करती है एवं इस मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से करवाने की मांग करती है। आम आदमी पार्टी यह भी मांग करती है कि चुनाव आयोग यह बताए कि अडानी द्वारा कितना धन भाजपा को इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से चंदे में दिया गया है जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके और भाजपा सरकार का असली चेहरा देश के सामने आ सके।