AAI Recruitment 2021: इस पद के लिए निकली बंपर भर्ती, 1 लाख तक होगी सैलरी

Ayushi
Published on:
AAI Recruitment 2021

AAI Recruitment 2021: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, एएआई (AAI Recruitment 2021) ने हाल ही में नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया। जिसमें विभिन्‍न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने इसे लेकर जुलाई में ही नोटिफिकेशन जारी किया था।

ऐसे में कुल 29 सीनियर असिस्‍टेंट पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनकी सैलरी करीब 1.10 लाख रुपए तक हो सकती है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्‍त है। बता दे, उम्‍मीदवारों के पास एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म जमा करने के लिये कम समय बचा है। दरअसल, आवेदन करने के लिये अभ्‍यर्थ‍ियों को आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाना होगा।

ये भी पढ़े: इस राशि के लोगों को शनि की साढ़े साती के समय मिलता है लाभ, नहीं होती परेशानियां

जानकारी के अनुसार, AAI Recruitment 2021 के जरिये NE-6 स्‍तर पर भर्ती होगी। ये पूर्वी क्षेत्र के डिपार्टमेंटल एग्‍जामिनेशन के आधार पर तय होगा। नोटिफिकेशन में ये भी बताया गया है कि उम्‍मीदवारों को सही चैनल के जरिये ही अपना फॉर्म जमा करना होगा और तभी उसे स्‍वीकार भी किया जाएगा। नोटिस के साथ दिये गए एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म को भरकर ईमेल कर सकते हैं या पोस्‍ट के जरिये भी भेज सकते हैं।

पद –

सीनियर असिस्‍टेंट ओपरेशन – 14 पद, 36,000 से 1,10,000 सैलरी
सीनियर असिस्‍टेंट फाइनेंस – 6 पद, 36,000 से 1,10,000 सैलरी
सीनियर असिस्‍टेंट इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स – 9 पद, 36,000 से 1,10,000 सैलरी

नोटिफिकेशन के मुताबिक, पदों के लिये आवेदन कर रहे उम्‍मीदवार इस बात को याद रखें कि इसमें से कुछ पद SC, ST, UR और OBC उम्‍मीदवारों के लिये आरक्षित हैं। दरअसल, इससे संबंधित पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में देखें।

आवेदन करने का तरीका –

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाएं। वहां दिये गए ‘AAI Recruitment 2021 for Sr. Assistant posts’ नोटिफिकेशन पर क्‍ल‍िक करें। नोटिफिकेशन के साथ ही दिये गए एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और अपना पूरा विवरण भरें। अब इस भरे हुए फॉर्म को ईमेल के जरिये या नीचे दिये गए पते पर पोस्‍ट के जरिये भेजें ईमेल: [email protected], पता: DPC Cell, Department of HRM, Regional Headquarters (Eastern Region), Kolkata

योग्‍यता –

सीनियर असिस्‍टेंट ओपरेशन: LMV लाइंसेंस में ग्रेजुएशन. मैनेजमेंट में डिप्‍लोमा करने वालों को वरीयता दी जाएगी।
सीनियर असिस्‍टेंट फाइनेंस : B.Com डिग्री हो और साथ में 3 से 6 महीने की कंप्‍यूटर ट्रेनिंग हो।
सीनियर असिस्‍टेंट इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स: इलेक्‍ट्रोनिक्‍य/ टेलीकॉम्‍यूनिकेशन/ रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा हो।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews