इंदौर 09 अक्टूबर, 2021
इंदौर जिले में किन्नरों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए विशेष पहल की जा रही है। इसके तहत जहां एक ओर उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उनकी पहचान को आसान करने के लिए आधार कार्ड बनाने के लिए भी विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके तहत अब जिले में यह तय किया गया है कि किन्नर किसी भी यूआईडी आधार कार्ड सेंटर पर पहुंच कर बगैर लाइन में लगे प्राथमिकता के साथ अपने आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
ALSO READ: परिवहन विभाग की पहल, अब नई गाड़ी से साथ उपयोग हो सकेगा पुराना नंबर
जिला ई-गवर्नेंस की जिला प्रबंधक सुश्री अंकिता पोरवाल ने बताया कि इसके लिए जिले में ई गवर्नेंस विभाग के तहत संचालित सौ से अधिक आधार कार्ड सेंटरों के संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उनसे कहा गया है कि वह अपने आधार सेंटरों पर आने वाले किन्नरों को प्राथमिकता देवें तथा बगैर लाइन में लगवाए उनका आधार कार्ड बनाए। आधार कार्ड में संशोधन के कार्य भी प्राथमिकता से करें। सुश्री पोरवाल ने बताया कि पिछले दिनों इस विशेष पहल के तहत किन्नरों के बहुल क्षेत्र नंदलालपुरा में जाकर भी विशेष शिविर लगाया गया था। इस शिविर में अनेक किन्नरों ने अपने नये आधार कार्ड बनवाएं तथा कुछ ने अपने आधार कार्डों में संशोधन भी करवाएं।