Aadhaar Card: अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी डाउनलोड होगा आधार कार्ड, ये है प्रोसेस

Pinal Patidar
Updated on:
Aadhar card

Aadhar Card: आधार कार्ड (Aadhar Card) आज की जरूरत के लिए सबसे ज्यादा अहम डॉक्यूमेंट (Document) में से एक बन गया है। सरकार ने इसको उन अहम डाक्यूमेंट्स में गिना हुआ है और जोड़ा हुआ है जिनके बगैर सरकार से जुड़ी कोई भी सुविधाएं मिलना बेहद मुश्किल है। आज के जमाने में आधार कार्ड की जरूरत हर चीज के लिए पड़ती है। फिर चाहे वह बैंक खाता हो या लोन लेना हो या फिर कुछ और सब चीज में आधार कार्ड की जरूरत बहुत ज्यादा जरूरी है।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारा नंबर रजिस्टर्ड नहीं होने के कारण आधार कार्ड डाउनलोड नहीं हो पाता है, जिससे हमारे कई काम रुक जाते है। लेकिन धारकों के लिए एक अच्छी और राहत भरी खबर है कि अब आप अपना आधार कार्ड बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं बिना मोबाइल नंबर से आप आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read – लोगों के लिए सरकार ला रही है SMILE योजना, स्वास्थ्य बीमा से लेकर स्कॉलरशिप तक का मिलेगा लाभ

  • ये है आधार कार्ड डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया

  1. आपको सबसे पहले यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और ‘माई आधार’ पर टैप करना होगा।
  2. इसके बाद अब अब आप ‘आर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ पर क्लिक करें।
  3. फिर आपको यहां 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  4. वहीं यहां आप आधार नंबर के बजाय 16 अंकों वाला वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (वीआइडी) भी दर्ज कर सकते हैं।
  5. इसके बाद, आप दिया गया सुरक्षा या कैप्चा कोड दर्ज करें।
  6. अगर आप रजिस्टर मोबाइल नंबर के बिना कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ‘मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  7. अब आपको अपना वैकल्पिक नंबर या गैर-पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  8. इसके बाद ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें।
  9. वहीं अब आपकी तरफ से दर्ज किए गए वैकल्पिक नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा।
  10. इसके बाद, आप ‘नियम और शर्त’ चेकबाक्स पर क्लिक करें और फिर अंत में ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
  11. अब आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
  12. रीप्रिंटिंग के वेरिफिकेशन के लिए आपको यहां पर प्रिव्यू आधार लेटर का विकल्प मिलेगा।
  13. इसके बाद आप ‘मेक पेमेंट’का विकल्प चुनें।

    Also Read –  Realme ने दमदार कैमरे के साथ लॉन्च किए Real me 9pro 5G स्मार्टफोन