indore: SGSITS कॉलेज में वैदिक गणित पर एक कार्यशाला आयोजित की गई

Deepak Meena
Published on:
SGSITS

इंदौर : एसजीएसआईटीएस में वैदिक गणित पर एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से सिडनी ऑस्ट्रेलिया से आए वैदिक गणित के विशेषज्ञ रमेश मोरखंडे और संजय अग्रवाल शामिल हुए वह डिप्टी डायरेक्टर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भोपाल में सेवारत है साथ ही वैदिक गणित के विशेषज्ञ एवं मास्टर ट्रेनर भी है।

वैदिक गणित के विशेषज्ञ रमेश मोरखंडे ने बताया कि वैदिक गणित के मूल सिद्धांत क्या है और यह भारतीय गणित का ही एक हिस्सा है वैदिक गणित ऋणात्मक अंकों को भी लिया जाता है और भुजा भी जान कौर मूलांक के माध्यम से गणित आसानी से हल किया जा सकता है।

जो कैलकुलेशन सामान्य तरीकों से करने में ज्यादा समय लगता है उसे बहुत कम समय में वैदिक गणित के नीतियों से किया जा सकता है और इससे डिजिटल इमेजिंग और अन्य साइंटिफिक प्रोसेस और गैजेट्स को तैयार करने में काफी सहायता मिलती है