पबजी खेलते- खेलते इस कदर प्यार में पड़ी महिला, पाकिस्तान छोड़ 4 बच्चों संग हिंदुस्तान चली आई, मचा ये बवाल

bhawna_ghamasan
Published on:

प्यार में पड़कर लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं। यही नहीं प्यार में अक्सर लोग सात समुंदर पार करने और चांद तो तारे तोड़ लाने की कसमें खाते हैं। इसकी मिसाल पेश की है सीमा हैदर ने जो भारत के सचिन से पब खेलते खेलते उसके प्यार में इस कदर डूब गई की चार बच्चों को अपने साथ लेकर पाकिस्तान से भारत चली गई। यह अलग बात है कि मोहब्बत आगे बड़ पाती उससे पहले ही कानून आड़े आ गया और अब दोनों ही थाने चौकी के फेर में फंसे धक्के खा रहे हैं।

यह कोई मनगढ़ंत कहानी नहीं है यह एक सच्ची कहानी है पाकिस्तान की सीमा और भारत के सचिन की। फिलहाल दोनों यूपी ग्रेटर नोएडा पुलिस की निगरानी में है। पुलिस यह पता लगाने की लगातार कोशिश कर रही है की मोहब्बत की आड़ में कहीं सीमा हैदर सचिन के साथ मिलकर भारत के साथ विश्वासघात तो नहीं कर रही है। क्योंकि जिस तरह से वह पाकिस्तान से चार बच्चों को अपने साथ लेकर बोरिया बिस्तर बांधकर भारत में आ पहुंची है। उसकी यह हरकत हिंदुस्तानी एजेंसियों को कुछ ठीक नहीं लग रही।

नेपाल के रास्ते से पहुंची भारत

दोनों पब्जी खेलते खेलते कब प्यार के अंधे हो गए पता ही नहीं चला बस नौबत यहां तक आ गई की सीमा हैदर अपने से उम्र में काफी छोटे सचिन की मोहब्बत में फसकर पाकिस्तान छोड़कर सीधे भारत चली आई ।क्योंकि पाकिस्तान से सीधे भारत में घुसना संभव नहीं था इसलिए सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से भारत पहुंची।

नोएडा में सलवार सूट छोड़ साड़ी पहन ने लगी सीमा हैदर

ग्रेटर नोएडा पुलिस के मुताबिक सीमा हैदर साथ में चार बच्चों को लेकर भारत पहुंची। क्योंकि वह जानती थी कि पाकिस्तान में अपना घर बार छोड़कर भारत चले जाना। उसके बच्चों की वहां पाकिस्तान में कोई परवरिश नहीं करेगा। प्रेमी सचिन के पास आने के बाद महिला ने तय किया कि वह यहां अपने पहचान छुपाने के लिए सलवार सूट और साड़ी भी बदल-बदल कर पहनने की ताकि जिस किराए के मकान में सचिन ने उसे पत्नी बनाकर रखा था। वहां और उसके आसपास किसी को यह शक ना हो की सीमा हैदर पाकिस्तानी मुल्क की है और वहां से चोरी-छिपे भारत भाग कर आई है।