अमेरिका से आई महिला ने इंदौर पुलिस को सराहा, ऑटो में छूटा पर्स 1 घंटे में लौटाया

Shivani Rathore
Published on:

Indore Crime : दिनांक 07/07/24 को अमेरिका से अलप प्रवास पर इंदौर आई फरियादिया स्वाती पाठक जो USA अमेरिका से अपने रिश्तेदार के यहा पर इंदौर शादी के कार्यक्रम में आई थी वो आटो रिक्शा से शापिग करने C 21 माल के सामने उतरी तो गलती से उनका पर्स आटो रिक्शा मे छूट गया था तथा उन्हे आटो रिक्शा का नंबर भी मालूम नही था।

पर्स मे उनका आईफोन, पासपोर्ट, वीजा, इंटर नेशनल डेविट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एव 15000 रू नगद थे। फोन व वीजा आदि उसी पर्स में होने से वो बहुत परेशान हो गई ऑटो के बारे में पूछताछ करने लगी। फिर उन्होने इंदौर के थाना विजयनगर आकर घटना की रिपोर्ट की।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रिपोर्ट सुनते ही थाना प्रभारी सी.वी. सिह थाना विजयनगर के दिशा निर्देशन में ड्यूटीरत कर्मचारी सक्रिय हुये। उनि महेन्द्र प्रताप सिह व प्रधान आर प्रमोद शर्मा, प्रधान आर मुकेश जादौन तथा आर राधेश्याम एवं सायबर सेल के आर प्रवीण की तत्परता से उक्त आटो को स्कीम न 114 में 30 मिनिट के अंदर ही ट्रेस कर लिया तथा उक्त पर्स एवं मोबाइल बरामद कर लिया।

आटो चालक रमेश पिता चिरौजीलाल साहू से पूछा तो उसने बताया उक्त अप्रवासी महिला सवारी को उतार कर उसके घर के बाहर आटो खडा कर दिया था उसे भी नही मालूम था कि सवारी का पर्स आटो मे छूट गया है।

पुलिस टीम ने पर्स एवं आई फोन तथा अन्य डाक्यूमेन्ट फरियादिया श्रीमती स्वाती पाठक को वापस दिया गया तो बह खुश होकर वोली कि इतनी जल्दी तो अमेरिका की पुलिस भी ट्रेस नही कर पाती जितनी जल्दी इंदौर पुलिस की थाना विजयनगर की टीम ने कार्य किया है। उन्होंने इंदौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए प्रशंसा करते हुए टीम के प्रति बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।