Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 13 सितंबर को हर साल की तरह इस बार भी चल समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं। यह प्रथा होलकर वंशज के समय से चलती आ रही हैं। इंदौर के चल समारोह की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी की जाती हैं। यहां दूर-दूर से लोग इंदौर के चल समारोह में झांकियां और अखाड़े के प्रदर्शन देखने के लिए आते हैं।
इस चल समारोह कार्यक्रम में इस बार सीएम शिवराज और योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं। जिसके लिए उत्सव समिति द्वारा सारी तैयारियां कर ली गई है और साथ ही सुरक्षा को लेकर बड़ी व्यवस्था जारी की गई हैं।
लोकमाता अहिल्याबाई के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर इस चल समारोह का आयोजन हर साल किया जाता हैं। इस चल समारोह को लेकर लोगों में उत्साह की उमंग जगी हैं। उत्सव के दौरान कई प्रकार के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 13 सितंबर को होने वाले चल समारोह के लिए अखाड़े द्वारा शस्त्र कला के प्रदर्शन का किया जाता हैं।
सूत्रों के मुताबिक, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया के द्वारा बताया जा रहा है कि कल जिला न्यायालय, सत्र न्यायालय और अन्य सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया हैं। इस चल समारोह को लेकर जिला प्रसाशन द्वारा और उत्सव समिति द्वारा पूरी तैयारी का कर ली गई है और साथ ही सुरक्षा को लेकर बड़े इंतजाम किए गए हैं।