500 वर्षों के बाद बनने जा रहा है बेहद ही खास राजयोग, इन राशियों को मिलेगा इसका लाभ, करियर और व्यवसाय में मिलेगी अपार सफलता

Simran Vaidya
Published on:

यहां ज्योतिष एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 23 अप्रैल 2023 को अतिदुर्लभ केदार योग का निर्माण हो रहा है। इस समय 500 वर्ष बाद शुभ योग बन रहा है। केदार योग का निर्माण तब होता है जब जन्म कुंडली के चतुर्थ भाव में 7 ग्रह शामिल होते हैं। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब भी कई राजयोग एक साथ बनते है तो इसका असर समस्त राशियों के ऊपर जरूर पड़ता है, ऐसे में यह योग लगभग 500 वर्षों के बाद बनने जा रहा है, जिसका प्रभाव राशियों पर भी पड़ेगा।

Kedar Yoga मिथुन राशि

Mithun Rashifal 2023: मिथुन राशि वालों को नए साल में होगा आर्थिक लाभ, बस इन  बातों का रखें ध्यान - mithun varshik rashifal 2023 Gemini yearly horoscope  2023 will get economic benefits

आज मिथुन राशि के जातकों के लिए राजयोग बेहद ज्यादा शुभ साबित हो सकता है। आज आपको भाग्य का साथ मिलने के साथ ही सफलता और इनकम में बढ़ोतरी के योग है। आपके घर में धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है। आज आपको अपने व्यवसाय से जुड़े सिलसिले से रिलेटेड ट्रैवल करना पड़ सकता हैं। आज छात्रों के लिए भी अनुकूल समय रहने वाला है। इस वक्त आपके कुछ फिजूल खर्चे बढ़ सकते हैं। जो युवा बेरोजगार है उनको जॉब के मौके मिल सकते हैं।

Also Read – अगले 3 दिनों में इन 10 जिलों में होगी आफतभरी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Kedar Yoga मकर राशि

Capricorn horoscope Today: आज का मकर राश‍िफल 27 जून: यात्रा से लाभ का योग  है, भगवान शिव को जल अर्पित करें - Rashiphal AajTak

मकर राशि के जातकों के आज आत्मविश्वास मेंकाफी वृद्धि होगी, परन्तु अति गुस्से से परहेज करें। आज व्यवसाय में बहुत अधिक बढ़ोतरी होगी। किसी मित्र का सहयोग भी मिल सकता है। आज आप अपनी हेल्थ के प्रति थोड़ा सचेत रहें। आज आप अपने संतान पक्ष की तरफ ज्यादा ध्यान दें। अन्यथा बच्चें बीमार पड़ सकते हैं। मानसिक शान्ति रहेगी। आज अति हठ करने से बचें। कोइ नई जिम्मेदारी आपको मिलने से आपके ख्याति और रुतबा बढ़ेगा।

Kedar Yoga धनु राशि

500 साल बाद बन रहा दुर्लभ केदार योग, 3 राशियों की बढ़ सकती है धन-दौलत -  Kedar yog 2023 these three zodiac signs could be lucky with money tvisu

आज धनु राशि के जातकों को ये राजयोग अत्यंत ही शुभ परिणाम देने वाला साबित हो सकता है। आज आपकी इनकम में तगड़ा इन्क्रीमेंट हो सकता हैं। आपकी नौकरी करियर में सफलता और शिक्षा में पदोन्नति होने के आसार बने हुए है। आपकी जीवनसाथी संग संबध और गहरे होंगे। केस मुकदमों में भी जीत मिलेगी। आज आपका विरोधी पक्ष परास्त होगा साथ ही निवेश से मिलेगा दुगुना लाभ। बैंकिंग, फाइनेंस, शेयर मार्केट, इंवेस्टमेंट आदि से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी।आयात-निर्यात कारोबार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।माता का सानिंध्य मिलेगा, वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है।