इंदौर में होगा अनोखा नि:शुल्क सामूहिक विवाह, वर-वधु शहर की हरियाली व खुशहाली के लिए लेंगे आठ फेरे

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : नाहरसिंह बाबा सामाजिक सेवा संस्था द्वारा शुक्रवार 21 जून को गुमाश्ता नगर स्थित दस्तूर गार्डन में नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारियों का दौर जारी है। शनिवार को अंतिम चौराहा स्थित राठौर समाज की धर्मशाला में हुई बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार व प्रस्ताव भी रखे। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई।

नाहरसिंह बाबा सामाजिक सेवा संस्था अध्यक्ष कैलाश राठौर एवं सामूहिक विवाह समिति संरक्षक राजेश राठौर एवं प्रचार प्रमुख लोकेंद्रसिंह राठौर ने बताया कि सामूहिक विवाह में सामान्य जोड़ों के अलावा परित्यागता, विदुर जोड़ो का भी सामूहिक विवाह कराया जाएगा, सभी जोड़ों को पलंग, सोफा सेट, वस्त्र, बर्तन, सोने चांदी के आभूषण एवं अन्य उपयोगी सामग्री भी संस्था द्वारा निशुल्क दी जाएगी।

अंतिम चौराहा स्थित राठौर धर्मशाला में आयोजित बैठक में दिलीप जेठवा, महेश पांचाल, मनीष मतकर, आकाश पुरोहित , विकास पुरोहित, प्रहलाद राठौर, वीरेंद्र राठौर , लोकेंद्र सिंह राठौर, राहुल राठौर, संदीप राठौर, राकेश , गब्बू भैया, कदम साहब, महासभा के महामंत्री श्री राजकुमार राठौर, विकास पुरोहित, सुमित पांचाल, विकास पुरोहित सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

सात फेरों के साथ आठवां फेरा शहर की हरियाली और खुशहाली के लिए

महिला समिति की प्रमुख फूलवंती राठौर ने बताया कि नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में वर-वधु द्वारा सात फेरों के साथ ही आठवां फेरा शहर की हरियाली व खुशहाली के लिए लगाया जाएगा।