कोरोना महामारी के चलते जहां हर कोई परेशान है वहीं लगातार ऑक्सीजन और बेड की कमी की खबरे सामने आ रही हैं। लगातार ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार आश्रम को लेकर गंभीर है। वहीं हाल ही में दिल्ली से NH हाईवे 12 पर आ रहा ऑक्सीजन से भरा ट्रक श्यामपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया है।
बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन से भरा ट्रक दिल्ली से भोपाल जा रहा था। इसके पलटने से श्यामपुर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस हादसे के बाद सीहोर कोतवाली टीआई व दोराहा थाना प्रभारी मौके पर मौजूद है। वहीं जानकारी मिली है कि ड्राइवर भी सुरक्षित है। बता दे, आक्सीजन से भरे टैंकर को क्रेन की सहायता से निकालने में पुलिस जुटी है।