इंदौर शहर के युवाओं के ज़ज़्बे की जितनी तारीफ की जाए कम है। विक्की मालवीय और उनके साथियों ने अपने क्षेत्र ट्रेज़र फेंटेसी, कैट, राजेन्द्र नगर , राऊ क्षेत्रों में नागरिक साथियों को प्राणवायु ऑक्सिजन से मदद करने का अभूतपूर्व बेड़ा उठाया है। 70 से ज्यादा सिलेंडर्स निशुल्क बांटना, उन्हें रिफिल करना और पुनः ज़रूरतमंद को देना या दिन रात बिना रुके जारी है।
विक्की मालवीय के अनुसार वे यह सब कार्य मानवता पर आई इस आपदा में सिर्फ सेवा के उद्देश्य से कर रहे हैं, आर्थिक योगदान वे स्वायं और मित्रों की मदद से कर रहे है पूरे कोरोना काल मे उन्होंने यह सेवा दी है जो बदस्तूर जारी है। उन्होंने फ्लोमीटर की कमी की वजह से आने वाली समस्या को भी अपने सहयोगी मित्र के साथ मिलकर एक जुगाड़ से सुलझा लिया है। आप भी चाहें तो विक्की और साथियों को मदद कर सकते है ताकि ये युवा समाजसेवी और बेहतर सेवाएं इंदौर में दे पाए। आपके ज़ज़्बे, सेवा और समर्पण को सलाम है।