कैलाश विजयवर्गीय के एक बयान ने गरमाई MP की राजनीति! कहा- मैं सिर्फ विधायक बनने नहीं…

bhawna_ghamasan
Published on:

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर 1से उम्मीदवार घोषित किया है। कैलाश विजयवर्गी के नाम की घोषणा के बाद इंदौर में जश्न का माहौल बना हुआ हैं। टिकट मिलने के बाद से ही वे लगातार चर्चा में है।

विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर शहर में आयोजित कार्यक्रम में कहा की मैं यहां सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं। पार्टी मुझे कुछ बड़ी जिम्मेदारी भी दे सकती है।

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि बीजेपी की सरकार फिर से बनने वाली है। जल्द ही गलियारों में बीजेपी का नाम गूंजेगा। बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी तो मैं बड़ा काम भी करूंगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं विकास करूंगा।