अंधविश्वास का हैरान कर देने वाला मामला, विमान के इंजन में डाले सिक्के, 150 यात्रियों की सांसे अटकी..

ravigoswami
Published on:

दुनिया भर में अंधविश्वास की अनेक मान्यताएं है। इसको लेकर लोग अजीबोगरीब चीजें और हरकतें करते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला बताने जा रहे हैं, जिसमें एक शख्स ने ‘गुड लक’ के लिए खुद की और 150 लोगों की जान जोखिम में डाल दी। आरोपी जिस विमान से यात्रा करने वाला था, उसके इंजन में उसने कुछ सिक्के डाल दिए।

दरअसल छह मार्च को ‘चाइना सदर्न एयरलाइंस’ की फ्लाइट सान्या से बीजिंग जा रही थी। लेकिन तभी एक यात्रि ने अन्य यात्रियों के लिए मुसीबत खडी कर दी । सीएनएन की खबर के अनुसार, फ्लाइट सुबह 10 बजे टेकऑफ करनी थी, लेकिन दो बजे के बाद भी लोग एयरपोर्ट पर बैठे रहे।

चीनी मीडिया के मुताबिक, एक यात्री ने विमान के इंजन में सिक्के फेंक दिए थे। मीडिया ने इस घटना का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक फ्लाइट अटेंडेंट को सिक्के फेंकने के आरोप में एक यात्री से पूछताछ करते हुए दिखाया गया है। यात्री ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने ‘अच्छे भाग्य’ के लिए इंजन में तीन से पांच सिक्के फेंके थे। उसने कहा कि ऐसा करने पर उसके साथ सबकुछ अच्छा ही होगा।

बाद में कंपनी की टीम ने प्लेन का गहरा सुरक्षा निरीक्षण किया और इसमें करीब चार घंटे लग गए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एयरलाइन ने चेकिंग के दौरान सिक्के मिलने की पुष्टि की है। हालांकि कितने सिक्के मिले हैं और यात्री ने इंजन के अंदर इन्हें कैसे डाला, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।