इंदौर। विधानसभा के आम चुनाव में अभिभाषको की भूमिका” विषय पर इंदौर में 23 अप्रेल रविवार को आयोजित संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करने के लिए राज्यसभा सांसद एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता द्वय कपिल सिब्बल, विवेक तन्खा के एवं पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर 23 अप्रेल को इंदौर आ रहे है।
आयोजन समिति के संयोजक अभिभाषक द्वय जय हार्डिया एवं अभिभाषक सौरभ मिश्रा ने सयुंक्त रूप से वार्ता में बताया कि उक्त विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ दिंनाक 23 अप्रैल को सुबह 11.00 बजे विद्यासागर स्कूल बिचौली मर्दाना, इंदौर पर होगा। आगे हार्डिया एवं मिश्रा ने जानकारी देते हुए संगोष्ठी के कार्यक्रम के साथ ही विगत वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त अभिभाषको को मुख्य अतिथि कपिल सिब्बल एवं विवेक तन्खा द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
Also Read : Indore News : धार रोड को कैट रोड से जोड़ने वाली सड़क को चौड़ा किया जाए
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप कपिल सिब्बल, विवेक तन्खा एवं शशांक शेखर रहेंगे।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल करेंगें।