A.R. Rehman के बीच कॉन्सर्ट में पुलिस आने से दर्शक हुए निराश, जाने क्या है पूरा मामला

anukrati_gattani
Published on:

दुनियाभर में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ए.आर. रहमान जाने जाते हैं। ए. आर. रहमान अपनी आवाज कई हिंदी और तमिल भाषा के गानों को दी है। रहमान को अपनी मातृभाषा तमिल से अलग ही लगाव देखने को मिलता है। कई बार उनकी मातृभाषा को वो सपोर्ट करते दिखाई दिए हैं। वहीं, एक बार फिर रहमान चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।

पुणे में कंसर्ट के दौरान संगीतकार ए. आर. रहमान के साथ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें और पब्लिक को हताश किया है। दरअसल, रविवार देर रात की यह घटना है, रहमान का पुणे राजबहादुर मिल्स पर लाइव कंसर्ट आयोजित किया गया था। जहां पर हजारों की संख्या में ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान के गानों पर ऑडियंस झूमती नजर आ रही थी। उसी दौरान लाइव कंसर्ट के बीच पुणे पुलिस आ गई और रहमान के कंसर्ट को बीच में ही रोक दिया गया।

रिपोर्ट की माने तो इस म्यूजिक इव के लिए आयोजकों ने रात 10 बजे के बाद की किसी तरह की अनुमति नहीं ली थी। जिसके कारण पुलिस अधिकारी ने इस कॉन्सर्ट को आकार बंद करवा दिया। एक अफसर स्टेज पर चढ़े और उन्होंने कंसर्ट को बंद करने का इशारा किया। वहीं, इस कार्यक्रम के रुकने के बाद रहमान बैक स्टेज चले गए थे।

Also Read- कंगना रनौत ने पैपराजी को इस वजह से लगाई फटकार, वीडियो देख फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

बहरहाल, रहमान ने अपने इंस्टाग्राम पर कंसर्ट से जुड़ी पोस्ट शेयर की। लेकिन, इस घटना का कोई जिक्र नहीं किया। पुणे में म्यूजिक कॉन्सर्ट की तस्वीरें रहमान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में फैंस का शुक्रिया अदा किया और इसके साथ ही यह वादा किया की फिर जल्दी वो पुणे आकर उनके लिए गाने गाएंगे।