एक ऐसा पुलिस थाना जो सिखाता है अपराधियों को महान शख्सियतों के विचार

Rishabh
Published on:

पटना: पुलिस थाना एक ऐसी जगह होती है जहां जाने से हर कोई कतराता है क्योंकि ज्यादातर वहा पर वो लोग होते है जिन्होंने कोई अपराध किया हो, या कोई आरोपी हो। ऐसा नहीं है कि लोग पुलिस थाने को बुरा कहते है लेकिन कई बार वहा के माहौल को देखकर हर कोई घबरा जाता है, क्योंकि कई बार थानों में पीड़ित को ही प्रताड़ित करने या शिकायत न सुने जाने की खबरें भी आती हैं, लेकिन आज भी एक ऐसा पुलिस थाना है जहां ये सब नही होता है, वह आरोपियों के अलावा अन्य लोगो के लिए एक अलग ही प्रकार का माहौल बनाया गया है। पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल का यह थाना खुशनुमा वातावरण पीड़ितों और आरोपियों, दोनों को स्वस्थ समाज में जीने का संदेश देता।

बता दे कि इस थाने की दीवारों पर ज्ञानवर्धक पेंटिंग्स और थाने का स्वस्थ माहौल, पुलिस के पास आने वालों को खौफ से नहीं भरता, बल्कि उन्हें पुलिस के सहयोगी होने का सुख देता है। इतना ही नहीं इस ठाणे के माहौल को कुछ इस तरह परिवर्तित किया गया है, यहाँ के थाने में घुसते ही आपको पहले स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जैसी महान शख्सियतों के विचार पढ़ने को मिलेंगे, और देश की लिए अपने प्राणो को डाव पर लगाने वाले वीरो की तस्वीरें आपको देखने को मिलेगी।

पटना के इस एनटीपीसी थाने के प्रभारी अमरदीप कुमार ने इस थाने की विशेषता बताते हुए कहा कि “सकारात्मक सोच इंसान को सही दिखाती है, थाना आने वाले या यहां पर तैनात सभी पुलिसवालों के अंदर सकारात्मक सोच बनी रहे, इसलिए थाने को इस तरह सजाया गया है” इतना ही नहीं आगे उन्होंने बताया कि जब भी कोई आरोपी या अपराधी इस थाने में आता है तो उससे ये संदेश पढ़वाए जाते हैं, ताकि वह अपने आचरण में सुधार ला सके। बता दे कि थाना प्रभारी ने बताया कि पटना आर्ट कॉलेज के छात्रों ने थाने की दीवारों पर ये कला उकेरी है।