एक ऐसी जगह जहां रंग – गुलाल से नहीं श्मशान की राख से खेली जाती है होली, जानें क्या है ये अनोखी परंपरा

Simran Vaidya
Published on:

Masane Ki Holi: जैसा की हम सभी जानते हैं कि होली हिन्दुओं का प्रमुख फेस्टिवल है। इस वर्ष 8 मार्च को होली का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। होली को लेकर देशभर में अलग ही उत्साह और आनंद देखने को मिलता है। इस दिन पुरे देशभर में होली रंगों और गुलाल के साथ खेली जाती है। लेकिन भोलेनाथ की नगरी काशी में बेहद ही अलग अंदाज में होली खेली जाती हैं। यहां पर चिता की भस्म से होली खेली जाती है। काशी में इस होली को ‘मसाने की होली’ कहा जाता है। आइए जानते हैं भस्म होली के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।

भगवान शिव ने शुरू की ये होली

भस्म होली को ‘मसाने की होली’ के नाम से जाना जाता है। पौराणिक कथा के मुताबिक इस परंपरा की शुरुआत भगवान शिव ने की थी। रंगभरी एकादशी के एक दिन बाद काशी के मणिकर्णिका घाट पर भगवान शिव विचित्र होली खेलते हैं।

Also Read – IMD Alert: मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश

कैसे शुरू हुई परंपरा

Bharat24-News Channel:::

पौराणिक कथा के अनुसार रंगभरी एकादशी के दिन भगवान शिव मां पार्वती का गौना कराने के बाद उन्हें काशी लेकर आए थे। उस समय उन्होंने अपने गणों के साथ रंग-गुलाल के साथ होली खेली थी। लेकिन वह श्मशान के भूत, पिशाच, प्रेत और जीव जंतु के साथ होली नहीं खेल पाए थे। इसलिए रंगभरी एकादशी के एक दिन बाद महादेव ने शमशान में बसने वाले भूत-पिशाचों के साथ होली खेली थी।

ऐसे मनाई जाती है भस्म होली

काशी में खेली जाती है चिता भस्म की होली, जानें-इसके पीछे की मान्‍यता

बनारस में रंग-गुलाल के अतिरिक्त धधकती चिताओं के बीच चिता भस्म की होली खेली जाती है। चिता भस्म की होली पर बाबा विश्वनाथ के भक्त जमकर झूमते गाते और नृत्य करते हैं। इस परंपरा के मुताबिक मसाननाथ की प्रतिमा पर अबीर-गुलाल लगाने के बाद घाट पर पहुंचकर ठंडी हो चुकी चिताओं की भस्म उठाई जाती है और एक दूसरे पर फेंककर परंपराओं के अनुसार भस्म होली खेली जाती है।

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Ghamasan.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें।)