अबुजा नाइजीरिया के लागोस शहर के हवाई अड्डे पर टेकऑफ कर रहे एक विमान के पंख पर एक व्यक्ति चढ़ गया। जब इसकी जानकारी पायलेट को मिली तो उसने हाथों-हाथ इंजन बंद कर दिया। अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान विमान में मौजूद यात्री घबरा गए। बता दे, शुक्रवार को मुर्तला मुहम्मद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा अजमान एयर फ्लाइट का एक विमान जब टेकऑफ के लिए क्लीयरेंस मिलने का इंतजार कर रहा था, उसी बीच एक व्यक्ति पंखे पर चढ़ता हुआ नजर आया।
अजमान एयर ने एक बयान में कहा कि अज्ञात व्यक्ति को रनवे पर विमान की तरफ आता देखकर पायलट ने पहले तो इंजन को कम किया और बाद में जब उसने देखा कि वह रुक नहीं रहा तो पायलट ने इंजन को बंद कर दिया उसके बाद भी वह केबिन में घुसने की कोशिश करने लगा। पायलट ने तुरंत इस बात की सूचना रेडियो पर दी।
विमान के अंदर मौजूद एक व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें व्यक्ति को विमान के पंखे पर चलते हुए देखा जा सकता है। हालांकि इसके बाद व्यक्ति को बाद में नाइजीरिया के हवाई अड्डे के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा हैं। इसको देख कर आपकी हसी नहीं रुकेगी।