ओंकारेश्वर में नर्मदा तट पर बनेगा स्व. नंदू भैया के नाम से नया घाट : CM शिवराज

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को ओंकारेश्वर में स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्व. नंदू भैया को सच्ची श्रद्धांजलि उनकी याद में आँसू बहाने में नहीं बल्कि उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने में होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नंदू भैया ने मुझसे मुख्यमंत्री के नाते कभी भी अपने लिए कुछ नहीं मांगा, बल्कि निमाड़ क्षेत्र के विकास की ही बात की।

ससे पूर्व सांसद स्व. चौहान की अस्थि कलश यात्रा उनके गृह नगर शाहपुर से बुरहानपुर व खण्डवा के साथ क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से होती हुई ओंकारेश्वर पहुँची थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. चौहान के परिजनों के साथ अस्थि-कलश नर्मदा नदी में विसर्जित किया।

नंदू भैया के जीवन चरित्र पर केन्द्रित ग्रंथ तैयार किया जायेगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ओंकारेश्वर के नागर घाट पर श्रद्धांजलि सभा में नर्मदा तट पर एक घाट स्व. नंदू भैया के नाम पर निर्मित कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नंदू भैया की स्मृति में एक विस्तृत ग्रंथ भी लिखवाया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं तक के विचार शामिल किए जायेंगे। इस ग्रंथ का विमोचन भी कराया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. श्री नंदकुमार सिंह चौहान एक दूरदर्शी नेता थे। उन्होंने खण्डवा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का जो सपना देखा था, वह साकार भी हुआ और अब उसी मेडिकल कॉलेज का नाम नंदू भैया के नाम पर ही रखा जायेगा।

वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह ने कहा कि स्व. नंद कुमार सिंह चौहान ने अपना पूरा जीवन क्षेत्र के विकास को ही समर्पित किया। उन्होंने हमेशा अपने क्षेत्र के विकास की चिंता की और क्षेत्र में अधिकतम संभव विकास कार्य स्वीकृत करवायें। विधायक श्री नारायण पटेल ने कहा कि वो नंदू भैया के साथ अधिक समय नहीं रह पाए, लेकिन उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। श्रद्धांजलि सभा के अंत में सभी ने मौन धारण कर स्व. नंदू भैया को श्रद्धांजलि अर्पित की।

संत समाज, जन-प्रतिनिधि और अधिकारी भी थे उपस्थित श्रृद्धांजलि सभा
कार्यक्रम में स्थानीय धर्मगुरू, संतगण के अलावा विधायक श्री राम दांगोरे, श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, खण्डवा के पूर्व महापौर श्री सुभाष कोठारी, बुरहानपुर के पूर्व महापौर श्री अनिल भोंसले, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, श्री हरीश कोटवाले सहित जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

बैकुण्ठ रथ का लोकार्पण किया मुख्यमंत्री श्री चौहान ने
ओंकारेश्वर हेलीपेड पर पुष्पेन्द्र महेश्वरी द्वारा अपनी दादी चंदा बाई की स्मृति में भेंट किये गये, बैकुण्ठ रथ वाहन का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लोकार्पण किया।