सांवेर में लिखी जा रही विकास की नयी इबारत

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के अथक प्रयासों से स्वीकृत हुई कैलोदहाला की 4-लेन सड़क का आज भूमिपूजन किया गया। यह भूमिपूजन मंत्री श्री सिलावट तथा सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा किया गया। यह सड़क साढ़े 4 करोड़ रूपये की लागत से बनेगी तथा इससे ए.बी. रोड़ उज्जैन रोड़ से मिलेगा तथा 20 से अधिक कॉलोनियों के नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। यह सड़क इंदौर नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 35 में एमआर 12 एबी रोड से कैलोदहाला रेलवे क्रॉसिंग तक बनेगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। प्रगति के नए सोपान तय हो रहे हैं। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क सहित अन्य अधोसंरचना का विस्तार तेजी से हो रहा है। यह सड़क भी इसी दिशा में एक बड़ा प्रयास है।उन्होंने कहा कि इस सड़क के बीच में खान नदी और रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास एवं प्रगति तो क्षेत्र की होगी ही, साथ ही क्षेत्र के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए एक करोड़ रूपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण होगा। साथ ही यह प्रयास किए जा रहे हैं कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में जल्दी ही जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाया जाए।उन्होंने बताया कि कैलोदहाला क्षेत्र में 20 लाख रुपए की लागत से आंगनवाड़ी का नया भवन भी बनाया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से हजारों नागरिकों को सीधा लाभ पहुंचेगा। इस सड़क का और अधिक विस्तार किया जाएगा। इस सड़क के बीच में आने वाले रेलवे क्रॉसिंग पर नागरिकों की सुविधा के लिए ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने कहा कि यह सड़क बेहद उपयोगी है। इस सड़क के निर्माण के लिए मंत्री श्री सिलावट द्वारा अथक प्रयास किए गए हैं। इस सड़क के बन जाने से एबी रोड से उज्जैन रोड जुड़ जाएगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक श्रोत्रिय ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने ग्रामीणों को इंदौर विकास प्राधिकरण की योजना के लिए अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के संबंध में नए नियमों की जानकारी दी।