South Industry: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। साउथ के दिग्गज एक्टर सरथ बाबू का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। आज सभी जानते हैं कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री आज बहुत आगे निकल चुकी है। ऐसा इसलिए क्योंकि साउथ की फ़िल्में आज कल बॉलीवुड से ज़्यादा चल रही है और लोग साउथ की मूवीज देखना काफी ज्यादा पसंद करते है। साउथ की पिछली निरंतर कई सारी फ़िल्में ब्लॉकबस्टर जा रही है जिन्हें देखने के बाद लोगो के मुंह से केवल वाह ही निकल रही है। जी हां यही कारण है कि साउथ की इंडस्ट्री आज बॉलीवुड से बेहद ज्यादा आगे निकल चुकी है। अभी मौजूदा समय में साउथ की फ़िल्म इंडस्ट्री एक बार फिर से लाइमलाइट में आई है जिसका कारण अच्छा नहीं बल्कि काफी दुखद है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी वर्तमान समय में साउथ के एक बहुत ही दिग्गज और नामी शख्सियत ने दुनिया को अलविदा बोल दिया है और वह अब हमारे मध्य नहीं रहे। जिसकी वजह से इस वक्त पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री आंसू बहा रही है।
साउथ इंडस्ट्री पर टुटा दुखों का पहाड़, पूरी इंडस्ट्री बहा रही है आंसू
आपको बता दें कि अभी हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत ही नामी कलाकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया हैं। वास्तव में इस अभिनेता के जाने से पूरी साऊथ फिल्म इंडस्ट्री दुखों में डूब गई है। इस वक्त साउथ का एक बड़ा एक्टर इस दिग्गज कलाकार के निधन से सबसे अधिक मायूस है तो वह और कोई नहीं बल्कि जूनियर एनटीआर है जो कि इस वक्त फुट-फुटकर आंसू बहा रहे है और स्वयं एनटीआर ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त किया है। चलिए आगे आपको बताते हैं कि आखिर वो कौनसी शख्सियत हैं जिनके लिए जूनियर एनटीआर भी काफी ज्यादा आंसू बहा रहे है।
जूनियर NTR के इस करीबी ने बोल दिया दुनिया को अलविदा
आपको बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेकर वर्तमान समय में एक बेहद दुखद सूचना सामने आई है जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है। आपको बता दे कि जूनियर NTR जो कि साउथ के बहुत बड़े सुपरस्टार है। वह इस वक्त साउथ के एक बहुत बड़े नामी अभिनेता के निधन की याद में फुट-फुटकर रो रहे है और बेहद ज्यादा दुखी है। साउथ के इस बड़े आर्टिस्ट के विषय में बताए तो उनका नाम सरथ बाबू है जिन्होंने अभी कुछ वक्त पहले ही दुनिया को अलविदा बोल दिया है। आपको बता दे कि सरथ बाबू ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को कई सारी सुपरहिट मूवीज दी है और तक़रीबन साउथ के सभी बड़े नामै आर्टिस्टों के साथ काम किया है। जूनियर NTR सरथ बाबू जी को तो अपने बाप समान मानते है। यही कारण है कि उन्हें सरथ बाबू जी के निधन का बहुत बड़ा झटका लगा है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री को दी हैं कई सुपरहिट फिल्में
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सरथ बाबू तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने और दिग्गज कलाकार थे। साउथ सिनेमा में गम का माहौल पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह एक्टर की तबीयत बिगड़ गई थी और उनकी बॉडी ने काम करना बंद कर दिया था और दोपहर को उनका निधन हो गया। सरथ बाबू ने अपने करियर में 220 से अधिक फिल्मों में काम किया। सरथ बाबू के फैन्स को बड़ा सदमा लगा है और पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम की लहर दौड़ गई है। सरथ बाबू के स्वर्गवास पर चाहने वाले अपना विलाप जता रहे हैं। सरथ बाबू का जन्म 31 जुलाई 1951 को आंध्र प्रदेश के अमदलावलसा में हुआ था। उनका असली नाम सत्यम बाबू दीक्षित था।
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शोक जाहिर करते हुए पोस्ट किया है। सरथ बाबू ने 1973 में आई फिल्म रामा राज्यम से अपने किरयर की शुरुआत की थी। एक्टर ने साल 1973 में तेलुगु फिल्मी इंडस्ट्री में कदम रखा था। बाद में एक्टर को पहचान मुख्यतौर पर तमिल फिल्मों से मिली। सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर साउथ सेलेब्स तक, सभी लोग अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।