बॉलीवुड इंडस्ट्री पर टूटा दुखों का पहाड़, इस दिग्गज ने कहा दुनिया को अलविदा

Deepak Meena
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। बता दें कि, ‘एक विलन’ फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश उदेशी का अचानक निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। बताया जा रहा है कि, प्रोड्यूसर लंबे समय से किडनी संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे।

उपचार के दौरान ही उनका निधन हो गया। जानकारी के अनुसार मुकेश उदेशी की चेन्नई में किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी चल रही थी लेकिन ऑपरेशन से पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया उनका इस तरह चले जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है। मुकेश उदेशी सिंह बॉलीवुड का एक जाना माना नाम रहे हैं।

मुकेश उदेशी के करियर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों को  प्रोड्यूस किया था, जिसमें ‘द विलेन’ और ‘कलकत्ता मेल’ जैसी मूवीज शामिल है। उन्होंने राम गोपाल वर्मा की ‘कौन’ के को-प्रोड्यूसर भी थे। बताया जा रहा है कि 11 तारीख को ही उनका निधन हो गया था।