इंदौर के लिए गौरव की बात, शासन की पत्रिका में मुख्य पृष्ठ पर चित्र का प्रकाशन

Shivani Rathore
Published on:
indore

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा मध्य प्रदेश में समस्त नगरीय निकाय जिसके अंतर्गत प्रदेश की समस्त नगर निगम व नगर पालिका व नगर परिषद द्वारा किये जाने वाले विद्युत सामग्री व प्रकाश व्यवस्था से संबंधित कार्यो की अनुसुची 4 एवं ब्रिज व रोड निर्माण कार्यो के लिये अनुसुची 3 ‘‘एकीकृत मानक दरो की अनूसुची‘‘ की पुस्तक संचनालय नगरीय व आवास विभाग भोपाल द्वारा प्रकाशित की गई है।  आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रकाशित उक्त पुस्तको जिनमें विद्युत सामग्री व प्रकाश व्यवस्था से संबंधित कार्यो की अनुसुची 4 के मुख्य पृष्ठ पर इंदौर शहर के कृष्णपुरा पुल के समीप स्थित आनंदमोहन माथुर झुला पुल तथा हेश टेग इंदौर पर निगम द्वारा कि गई आकर्षक प्रकाश व्यवस्था एवं शहर कनाडिया रोड पर सेन्ट्रल लाईटिंग के आकर्षक फोटो का मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशन किया गया है। इसके साथ ही ब्रिज व रोड निर्माण कार्यो के लिये अनुसुची 3 के मुख्य पृष्ठ पर इंदौर शहर के माणिकबाग स्थित ब्रिज के आकर्षक चित्र का प्रकाशन किया गया है।आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि यह इंदौर के लिये गौरव व प्रशन्नता का विषय है कि इंदौर में नगर निगम द्वारा किये गये आकर्षक विद्युत व्यवस्था व ब्रिज व रोड निर्माण के आकर्षक चित्रो का मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशन किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त पुस्तके मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश की समस्त नगरीय निकायो जिनमें 16 नगर निगम, 98 नगर पालिका तथा 293 नगर परिषद में विद्युत कार्यो एवं ब्रिज व रोड निर्माण के लिये पुरे वर्षभर उपयोग होगा।