शहडोल में रेलवे कंपाउंड में लगी भीषण आग, लाखों का कबाड़ जलकर खाक

Deepak Meena
Published on:

शहडोल जिले के ब्योहारी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कंपाउंड में स्थित पुराने पीडब्ल्यूआई कार्यालय में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग की लपटें धीरे-धीरे कार्यालय के पास रखे कबाड़ तक पहुंच गईं, जिससे बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगीं और छोटा कार्यालय भी जलकर राख हो गया।

आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना दी। रेलवे विभाग ने तुरंत नगर परिषद ब्यौहारी के दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं, लेकिन आग पर काबू पाने में कुछ समय लग गया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।