सीहोर : मध्यप्रदेश के सीहोर स्थित लुनिया चौराहा ओवरब्रिज के पास उस समय हंगामा मच गया। जब अचानक शुक्रवार की सुबह फर्नीचर शॉप में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार फर्नीचर की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया।
दीपावली होने के चलते दुकान में लाखों रुपए का नया सामान रखा हुआ था। आग की जानकारी फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को मिली इसके बाद फॉर्म मौके पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। लेकिन जब तक आप पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में काफी ज्यादा नुकसान हो चुका था।
बताया जा रहा है कि, यह दुकान लुनिया चौराहे पर स्थित राधेश्याम विश्वकर्मा की है, जिसमें फर्नीचर रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि सुबह आसपास के लोगों ने दुकान में से धुंआ निकलता हुआ देखा। इसके बाद फौरन इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई।
जिसके बाद मौके पर दोनों ही टीम के कर्मचारी पहुंचे और गेट तोड़कर आग को भुजाया गया। इस आगजनी के बारे में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह गुरुवार रात 12 बजे दुकान बंद करके घर गया था। उसके बाद यह हादसा घटित हो गया। उसका कहना है कि धनतेरस के लिए ग्राहकों के ऑर्डर पर तैयार किया गया फर्नीचर आग की भेंट चढ़ गया।