नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज बजट 2021 पेश किया जा रहा हैं। बजट शुरू होते ही शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स 737.25 अंक (1.59 फीसदी) की बढ़त के साथ 47,023.02 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 205.40 अंकों की तेजी के साथ (1.51 फीसदी) की बढ़त के साथ 13,840.00 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
— Advertisement —